Loksabha Election 2024 : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस प्रत्याशियों को विजय बनाने की अपील की। हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं से भावुक अपील करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में जब 750 से ज्यादा कार्यकर्ताओं पर गंभीर धाराएं लगाई गई थीं तो उसके विरुद्ध उन्होंने 32 घंटे तक थाने में ही धरना दिया था। वहीं, आज भाजपा, कांग्रेस सहित तमाम दलों के प्रत्याशी नामांकन करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में उनके राजनीतिक विवेक का इम्तिहान है। वीरेंद्र रावत 27 मार्च को नामांकन करेंगे इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नामांकन प्रक्रिया में शामिल हों और इसके बाद गांव-गांव जाकर कांग्रेस का प्रचार करें. बता दें, कांग्रेस ने हरिद्वार लोकसभा सीट से हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह और अनिल बलूनी आज नामांकन करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोनों प्रत्याशियों के नामांकन में मौजूद रहेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला भी आज नामांकन करेंगे। 27 मार्च को कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत भी नामांकन करेंगे। बता दें, नामांकन की अंतिम तारीख 27 मार्च है।