चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। लोकसभा चुनाव में 10 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे। चुनाव सात चरणों में होगा। वहीं, उत्तराखंड में पहले चरण में लोकसभा चुनाव होगा। पहला चरण 19 अप्रैल को है। इसी दिन वोट डाले जाएंगे। 20 मार्च से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को होगी। वहीं, नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च है।
विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि वह पूरी निष्पक्षता के साथ चुनाव कराएंगे। वहीं, 400 से ज्यादा विधानसभा चुनाव कराए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भौगोलिक, सांस्कृतिक रूप से विविध इस देश के सबसे बड़े चुनाव के लिए हमने दो वर्ष तक तैयारी की है। हमारे पास 97 करोड़ मतदाता हैं। यह संख्या अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया के कुल मतदाताओं से कहीं ज्यादा है। हमारे पास 10.5 लाख मतदान केंद्र हैं और 55 लाख ईवीएम हैं।
सीईसी ने कहा कि वोटिंग बूथ में साफ़ सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा। वोटिंग बूथ में मेल/फिमल वाशरूम अनिवार्य होगा। वोटिंग बूथ में पीने के पानी की व्यवस्था होगी। PWD के लिए रैंप होगा और एक व्हीलचेयर भी होगी। वोटिंग बूथ पर एक हेल्प डेस्क भी होगी इसके साथ-साथ वोटिंग बूथ पर लाइट और शेड की व्यवस्था भी होगी। चुनाव में हिंसा को कोई स्थान नहीं है। इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाएंगे। सीईसी राजीव कुमार ने कहा हर जिले में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। मुफ्त सौगात बांटने पर नजर होगी।
सीईसी ने कहा कि पिछले 11 चुनाव में चुनाव आयोग 3500 करोड़ रुपये जब्त कर चुका है। कहा कि चुनाव कराने को लेकर ECI के सामने 4 चुनौतियां हैं। बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन। उन्होंने कहा कि हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं। लिहाजा इलेक्शन के दौरान कोई भी खून-खराबा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उम्मीदवार को आलोचना करने का अधिकार है। लेकिन, फेक न्यूज फैलाने का अधिकार नहीं होगा। फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
चुनाव आयोग ने कहा कि पार्टियों को निजी अटैक से बचना चाहिए। 26 सीटों पर उप विधानसभाओं में चुनाव होगा। 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे। इसमें सिकिक्म, उडीसा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। इन 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ होंगे। सात चरणों में चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने बताया कि 543 सीटों पर लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा।
ये भी है जानना जरूरी
85 साल से अधिक उम्र के लोग घर से कर सकते हैं मतदान
40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले घर से कर सकते हैं मतदान
पिछले 11 राज्यों के चुनावों में 3400 करोड़ रुपये चुनाव आयोग ने पकड़े
12 राज्यों में पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर
1 अप्रैल 2024 तक 18 साल के वोटर भी सूची में शामिल
लोकसभा चुनाव को लेकर जरूरी आंकड़े
देश में मतदाताओं की कुल संख्या
96.8 करोड़
पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या
49.7 करोड़
महिला मतदादाताओं की कुल संख्या
47.1 करोड़
पहली बार वोट करने वाले युवा की संख्या
1.82 करोड़
20 से 29 साल के कुल युवा वोटरों की संख्या
19.74 करोड़
100 साल से ज्यादा उम्र के वोटर-2 लाख
18 हजार
ट्रांसजेंडर वोटरों की कुल संख्या
48 हजार
मतदान केंद्रों की कुल संख्या
10.5 लाख
सरकारी कर्मियों व सुरक्षा बलों की संख्या
1.82 लाख
इस्तेमाल होने वाले ईवीएम की संख्या
55 लाख
चुनाव के लिए तैनात ऑब्जर्वर की संख्या
2100
चुनाव में तैनात सरकारी कर्मियों व सुरक्षा बलों की संख्या
1 करोड़ 82 लाख
चुनाव में इस्तेमाल होने वाले ईवीएम की संख्या
55 लाख
ऑब्जर्वर चुनाव के लिए तैनात
2100
सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
पहला चरण
19 अप्रैल
दूसरा चरण
26 अप्रैल
तीसरा चरण
7 मई
चौथा चरण
13 मई
पांचवां चरण
20 मई
छठा चरण
25 मई
सातवां चरण
1 जून
ओडिसा में विधान सभा चुनाव
13 अप्रैल
काउंटिंग
4 जून