Loksabha Election 2024 : गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के नेतृत्व में बुधवार को दिग्गज कांग्रेसियों ने भाजपा का दामन थामा। पौड़ी के नए बस अड्डे पर भाजपा द्वारा अनिल बलूनी के संबोधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान कांग्रेस छोड़ने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष केशर सिंह नेगी, पौड़ी ब्लॉक प्रमुख दीपक खुगशाल, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर, ब्लॉक प्रमुख जयहरीखाल दीपक भंडारी सहित कई नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा।
भाजपा के प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि वे सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे उत्तराखंड और गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी उनके ऊपर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि वह सभी को विश्वास दिलाते हैं कि वह चुनाव नतीजे आने के अगले दिन से ही उत्तराखंड, गढ़वाल संसदीय क्षेत्र और देश के विकास के लिए वह मोदी जी के साथ मिलकर काम में लग जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो विकास 70 सालों में कांग्रेस पार्टी नहीं करा पाई, उस विकास को आने वाले पांच सालों में भारतीय जनता पार्टी धरातल पर करके दिखाएगी।
बीजेपी ने खोला चुनाव कार्यालय
बीजेपी ने रुद्रपुर में चुनाव कार्यालय खोला है। अब रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में होने वाली चुनाव प्रचार की सारी गतिविधियां इसी कार्यालय से ही संचालित होंगी। पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट और विधायक शिव अरोरा ने हवन व मंत्रोच्चार के बीच इस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी महिला सभा की पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा यादव ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी भट्ट ने कार्यकर्ताओ से 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए चुनाव में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कहा देश की जनता पीएम नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक फैसलों से प्रभावित है और उन्हें मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है। कहा कि यह जनता को तय करना है कि वो इस चुनाव में उन्हें कितने नंबर देती है। लेकिन, पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची में उनका नाम शामिल करके शत-प्रतिशत नंबर दे दिए हैं।