लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा ने घर-घर तक पहुंचने का प्लान बनाया है। भाजपा के सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में सोशल मीडिया के माध्यम से जनता को पीएम मोदी और धामी सरकार के कार्यकाल में हुए जनकल्याणकारी कार्यों को जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।
दरअसल, भाजपा अच्छी तरह जानती है कि आज सोशल मीडिया देश के हर घर तक अपनी बात पहुंचाने का महत्वपूर्ण टूल बन गया है। भाजपा इस टूल का फायदा उठाने से बिलकुल चूकना नहीं चाहती। यही वजह है कि गुरुवार को रुद्रपुर में आयोजित उत्तराखंड सोशल मीडिया वालिंटियर सम्मेलन में केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग करके मोदी सरकार के दस वर्षों और धामी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उत्तराखंड में अपनी हार मान चुकी है। इस कारण उन्हें नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहा है।