Leopard Kills Two Children: उत्तराखंड में गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बागेश्वर के कांडा और उधमसिंह नगर के नानकमत्ता से दो बच्चों को गुलदार घर से उठा ले गया। दोनों बच्चों की मौत हो गई।
कांडा के धरमघर वन रेंज के औलानी गांव में गुरुवार शाम आंगन में योगिता अपनी दादी के साथ बैठी थी और खेल रही थी। तभी दो साल की मासूम योगिता को गुलदार उठाकर ले गया।
गुलदार ने बच्ची को बुरी तरह घायल कर दिया। घास काट रही महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार मासूम के शव को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।
दूसरी घटना ऊधमसिंह नगर के नानकमत्ता के ग्राम बिचुआ के भूड़झाला की है। जहां गुरूवार को घर के आंगन में खेल रहे एक 13 वर्षीय बालक को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया।
13 वर्षीय गुरगुप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र कुलविंदर सिंह अपने दो भाइयों के साथ आंगन में खेल रहा था, तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से बच्चे की मौत हो गई।
अल्मोड़ा शहर से लगे चीनाखान में एक गुलदार वन विभाग के द्वारा लगाए गए पिंजरे में फंस गया है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
IIT रुड़की की मेस का बुरा हाल, खाने में कूदते दिखे चूहे; छात्रों ने किया हंगामा