चारधाम पर जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। दरअसल, इस बार केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को हेलिकॉप्टर से यात्रा करना महंगा पड़ेगा। सूत्रो के मुताबिक, इस साल केदारनाथ धाम पर जाने वाले यात्रियों को पिछले साल के मुकाबले पांच फीसदी ज्यादा हेलिकॉप्टर किराया देना होगा। वहीं, हेलिकॉप्टर की टिकट बुकिंग को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बार भी यात्री आईआरसीटीसी वेबसाइट के जरिए हेलिकॉप्टर की टिकट बुक कर सकते हैं।
बता दें, केदारनाथ सहित चारों धामों के कपाट खुलने की तारीख घोषित हो चुकी है। कपाट खुलने की तारीख की घोषणा के बाद चारधाम पर जाने वाले यात्री उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी से हेली सेवा के लिए टिकट और अन्य सुविधाओं के लिए पूछताछ कर रहे हैं। केदारनाथ में पिछले साल से ही तीन साल तक हेलिकॉप्टर सेवा देने के लिए ऑपरेटर और किराया तय किया गया था। पिछले साल निर्धारित हेलिकॉप्टर सेवाओं के लिए एक तरफ का किराया फाटा से 2750 रुपये, सिरसी से 2749 रुपये और गुप्तकाशी से 3870 रुपये तय किया गया था। लेकिन इस बार इस किराए में वृद्धि हो सकती है। हालांकि, निर्धारित शर्तों के अनुसार ऑपरेटिंग एजेंसियां बेसिक किराए में पांच फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है।
केदारनाथ धाम के लिए बढ़े संभावित हेलिकॉप्टर किराया
केदारनाथ धाम के लिए इस बार करीब पांच फिसदी तक किराया बढ़ सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बार सिरसी तक जाने का किराया 2886 हो सकता है। तो वहीं फाटा जाने के लिए यात्रियों को तकरीबन 2887.5 तक का किराया देना पड़ सकता है। गुप्तकाशी के लिए इस बार यात्रियों को 4063.5 तक का किराया देना पड़ेगा।
इस बार नौ एजेंसियां देंगी हेली सेवा
केदारनाथ यात्रा के लिए पिछले साल की तरह ही इस साल भी करीब 9 हेलिकॉप्टर ऑपरेटर यात्रीयों को हेली सेवांए प्रदान करेंगी। इस बार केदारनाथ यात्रा के लिए ट्रांसभारत हेलिकॉप्टर सर्विस हेली सुविधा प्रदान करेगी।