द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने की तिथि महाशिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मंदिर में पंचाग गणना के अनुसार घोषित कर दी गई है। भगवान केदारनाथ के कपाट 10 मई को अमृत बेला पर प्रातः 7 बजे वृष लगन में ग्रीष्मकाल के लिए विधि-विधान से खोले जाएंगे। वहीं, केदार पुरी के क्षेत्र रक्षक भैरवनाथ की पूजा 5 मई को शीतकालीन गद्दी ओकारेश्वर मंदिर में सम्पन्न होगी। 6 मई को भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मंदिर से कैलाश के लिए रवाना होगी। इस बार भगवान केदारनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली का विश्वनाथ मन्दिर में अतिरिक्त रात्रि प्रवास होगा।
बता दें कि केदारनाथ एक नगर पंचायत है। यह रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। केदारनाथ मंदिर रुद्रप्रयाग रे 86 किलोमीटर दूर है। भगवान केदारनाथ के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं।