26 Year Old Rifleman Adarsh Negi Martyred: जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद हो गए, इन्हीं शहीद जवानों में एक जवान टिहरी जिले की देवप्रयाग विधानसभा अंतर्गत कीर्तिनगर के थाती (डागर) गांव के राइफलमैन आदर्श नेगी भी हैं। शहीद आदर्श नेगी के गांव में उनकी शहादत की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई। शहीद आदर्श नेगी अभी महज 26 साल के ही थे। परिवारी जनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
खेती-बाड़ी का काम करते हैं पिता
26 वर्षीय आदर्श 2018 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके पिता दलबीर सिंह नेगी गांव में ही खेतीबाड़ी का काम करते हैं। आदर्श की 12वीं तक की पढ़ाई राजकीय इंटर कालेज पिपलीधार से हुई। 2018 में वह गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हो गए। उस दौरान वह गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र थे। आदर्श तीन भाई-बहन में सबसे छोटे थे। सोमवार देर रात उनके बलिदान होने की खबर परिजनों को मिली है।
दो माह पहले ही ताऊ का बेटा हुआ था शहीद
आदर्श नेगी के परिवार में दुख का पहाड़ दूसरी बार टूटा है अभी दो माह पहले ही आदर्श नेगी के ताऊ के बेटे ने भी अपने प्राण देश हित में न्योछावर किए थे, जो भारतीय सेना में मेजर की पोस्ट पर थे। अब शहीद आदर्श नेगी की शहादत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
वर्तमान में उनका भाई चेन्नई में जॉब करता है, जबकि बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जो भाई की शहादत पर अपने परिवार को दिलासा देने गांव पहुंची हैं। आदर्श नेगी आखरी बार इसी साल फरवरी में गांव आए थे।
Kathua Terrorist Attack: शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर लाए जा रहे जॉलीग्रांट एयरपोर्ट