Kanwariyas Vandalized E-Rickshaw In Roorkee: रूड़की में कांवड़ियों का तांडव देखने को मिला है। दरअसल यहां पर कांवड़ियों ने एक ई-रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बल्कि ई-रिक्शा में भी जमकर तोड़फोड़ कर दी। हालांकि पुलिसकर्मी भी कांवड़ियों को समझाते रहे, लेकिन उन्होंने पुलिसकर्मियों की एक न सुनी और लगातार ई-रिक्शा में तोड़फोड़ करते रहे। वहीं घायल ई-रिक्शा चालक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
ई-रिक्शा चालक ने कांवड़िए को मारी टक्कर (Kanwariyas Vandalized E-Rickshaw In Roorkee)
जानकारी के मुताबिक घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी की है। मिली जानकारी के अनुसार एक ई-रिक्शा चालक अपना रिक्शा लेकर आ रहा था। इसी दौरान ई-रिक्शा किसी कांवड़िए से टकरा गया। बताया गया है कि टक्कर लगने के बाद कांवड़िए को हल्की चोटें आई हैं। जिसके बाद कांवड़ियों द्वारा पहले ई-रिक्शा चालक के साथ जमकर मारपीट की गई। उसके बाद ई-रिक्शा पर लाठी-डंडे बरसा कर उसमें तोड़फोड़ कर दी। हालांकि इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों के सामने भी कांवड़ियों का तांडव चलता रहा। हालांकि पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को रोकने का काफी प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पुलिस की एक न सुनी।
दोषियों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई (Kanwariyas Vandalized E-Rickshaw In Roorkee)
घायल कांवड़िए और ई-रिक्शा चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। वहीं जब एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह से इस घटना के बारे में फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि इस घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बहादराबाद में ट्रक में की तोड़फोड़
उधर, दूसरी घटना बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूतान की है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक हरिद्वार से रुड़की की ओर जा रहा था, जैसे ही ट्रक बढ़ेडी राजपूतान पहुंचा तो ट्रक कांवड़ियों से टकरा गई। ट्रक जैसे ही कांवड़ियों के वाहन ने टकराया, आक्रोशित कांवड़ियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इतना ही नहीं कांवड़ियों ने रोड पर जमकर बवाल काटा। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि पुलिस की गाड़ी देखते ही कांवड़िए मौके से भाग गए।
Uttarakhand Weather: बागेश्वर और चमोली जिले में आज हो सकती है झमाझम बारिश