लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर अपना दबदबा बनाने के लिए भाजपा ने चुनावी प्रचार करना भी शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को हरिद्वार में रोड शो करने पहुंचे। रोड शो के पहले उन्होंने जूना अखाड़ा पहुंच मां मायादेवी मंदिर में पूजा की। इसके बाद भैरव मंदिर में पहुंचकर बाबा भैरव का आशीर्वाद लिया।
इसके अलावा भी आज हरिद्वार में उनके कार्यक्रम हैं। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नगर विधायक मदन कौशिक, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल समेत मंडल और बूथ स्तर के कार्यकर्ता तैयारियों का जायजा ले रहे है।
जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे के बारे में जानकारी देते हुए विधायक विनोद चमोली ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबह 10.50 बजे हरिद्वार स्थित माया देवी मंदिर आश्रम प्रांगण में साधु-संतों से बात-चीत करेंगे। इसके बाद दोपहर 12:20 वह हरिद्वार में रोड शो में शामिल होंगे।
दौरे के अंतिम कार्यक्रम में जेपी नड्डा लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुकुल विश्वविद्यालय में हो रहे वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी के साथ त्रिदेव सम्मेलन में सम्मलित होंगे। बता दें, त्रिदेव सम्मेलन में जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथों से लगभग 12 हजार से अधिक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के दौरान सभी बूथ अध्यक्ष, बूथ पालक और शक्ति केंद्र संयोजक को चुनाव की रणनीति के बारें में बात-चीत करेंगे।