संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका ने तहसील परिसर में मंगलवार को बैठक आयोजित की। इसमें ख्याति प्राप्त और राज्य पुरस्कृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने को लेकर चर्चा की गई। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि पौड़ी विधानसभा के अंतर्गत जितने भी ख्याति प्राप्त और राज्य पुरस्कृत लोग हैं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल, शिक्षा, संस्कृतिक, राजनीति आदि में अपनी अहम भूमिका निभाई है, ऐसे लोगों के नाम पौड़ी विधानसभा में दर्ज हों। इसका फायदा यह होगा कि अन्य लोग भी मतदान के लिए उनसे प्रेरणा लेंगे।
उन्होंने राजस्व उपनिरीक्षकों को इसके लिए निर्देशित भी किया है। इसके साथ ही मीडिया से जुड़े लोगों से भी आग्रह किया है कि यदि उनके संज्ञान में कोई ऐसा व्यक्ति है, जिसने समाज के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई है। लेकिन, उसका नाम किसी कारणवश मतदाता सूची में दर्ज नहीं है तो उसकी जानकारी दें, ताकि ऐसे लोगों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हों। संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका ने कहा कि ऐसे लोगों के नाम भी सूची में दर्ज हों, जो समाज के लिए अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं।