ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा है। महोत्सव का आयोजन परमार्थ निकेतन ऋषिकेश द्वारा अतुल्य भारत, पर्यटन मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और आयुष मंत्रालय और भारत सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।
अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आधिकारिक उद्घाटन 9 मार्च को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह करेंगे। यह जानकारी परमार्थ निकेतन अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती और अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की निदेशक साध्वी भगवती ने गुरुवार को मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव को लेकर इस वर्ष विश्व के 75 राष्ट्रों के 1200 से अधिक योग साधकों, जिज्ञासुओं और योगियों ने पंजीकरण करवाया है।
उन्होंने बताया कि योग महोत्सव के दौरान प्रतिभागियों को एक सप्ताह में 150 से अधिक कक्षाएं यथा कुण्डलिनी योग, प्राणायाम, ध्यान, साउंड हीलिंग, प्राणायाम विन्यास, हठ योग, यिन योग, योग निद्रा, चक्र ध्यान के साथ सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा मंत्र और ध्यान से चक्र उपचार, 5 मौलिक योग प्रवाह, कुंडलिनी तंत्र योग, सार्वभौमिक सांस और फैबोनाची अनुक्रम, संगीत चिकित्सा, जीवमुक्ति योग, विन्यासक्रम योग, चक्र योग, योग दर्शन, कनेक्टिव हीलिंग, वैदिक ज्योतिष, नाद योग, नाडा योग, पारंपरिक हठ योग आदि योग की कई विधाओं को बताया जाएगा। वहीं, विख्यात आध्यात्मिक गायक पद्मश्री कैलाश खेर और कैलाशा बैंड, सूफी गायिका रूना रिजवी, ड्रमवादक शिवमणि आदि कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।