Ration Become Expensive: उत्तराखंड की जनता इन दिनों महंगाई की मार झेल रही है। गरीब और मध्यम तबके के लोगों को गुजारा करना अब मुश्किल हो रहा है। प्रदेश में राशन 25 फीसदी तक महंगा हो गया है।
पिछले एक महीने में आटा, चावल, दाल की कीमतों में बीस से पच्चीस प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। स्थानीय दुकानदार से बात करने पर उन्होंने बताया कि हर रसोईं में सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। पिछले महीने सरसों तेल का खुदरा दाम 140 रुपये प्रति लीटर था। लेकिन अब यह बढ़कर 170-175 रुपये हो गया है।
दुकानदार ने आगे बताया कि आटे के 5 रुपये किलो वाले पैकेट की कीमत इस समय 20 से 25 रुपये हो गई है। मोटा चावल 55 रुपये से 65 रुपये और बासमती चावल 120 से 140 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
जब हमने कुछ गृहणियों से बात की तो उन्होंने बताया कि अगस्त से अब तक दालों के भाव 5 रुपये प्रति किलो से 15 रुपये प्रति किलो तक बढ़े हैं।
लोगों की रसोई में अरहर की दाल व मूंग की धुली दाल सबसे ज्यादा बनती है। एक महीने में अरहर की दाल की कीमत 140 रुपये से 160 रुपये किलो और मूंग की धुली दाल की कीमत 120 रुपये से बढ़कर 145 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
ऐसे ही उड़द की धुली दाल की कीमत 140 रुपये प्रति किलो थी, जो अब 150 रुपये प्रति किलो बिक रही है। चने की दाल जो कुछ समय पहले100 रुपये प्रति किलो बिक रही थी, उसकी कीमत इस समय 130 रुपये हो गई है। लाल राजमा का भाव 140 रुपये से बढ़कर 160 रुपये प्रति किलो हो गया है।
सामान पहले अब
सरसों तेल 140 रु 175 रु
सादा चावल 55 रु 65 रु
उड़द धुली 140 रु 150 रु
दाल अरहर 140 रु 160 रु
बासमती चावल 120 रु 140 रु
दाल मूंग धुली 120 रु 145 रु
दाल चना 100रु 130 रु
राजमा 140रु 160 रु
Uttarkashi: कबाड़ से जुगाड़ कर बनाया गया ‘वेस्ट वंडर पार्क’, लोग कर रहे तारीफ