रुड़की के सुनहरा में नकली दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। अवैध रूप से चल रही इस फैक्ट्री पर ड्रग विभाग और FADA की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर देहरादून से अफसरों की टीम छापेमारी के लिए पहुंची। इस दौरान फैक्ट्री में बारीकी सी छानबीन की गई। दरअसल ड्रग कंट्रोलर को सूचना मिली थी कि बिना लाइसेंस के फैक्ट्री के अंदर मैनुफेक्चरिंग की जा रही है। टीम ने मौके पर पाया कि दवाईयो के कैप्सूल बनाने मे जो पैलेट्स होते है उनका यहां पर निर्माण किया जा रहा है था, जबकि इस फैक्ट्री के पास ट्रेडिंग का लाइसेंस है। इसके बावजूद भी बड़े पैमाने पर यहां फैक्ट्री लगाकर कैप्सूल के पैलेट्स का अवैध निर्माण किया जा रहा था।
मामले की जानकारी देते हुए असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर सुधीर कुमार ने बताया कि ड्रग विभाग की टीम ने फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान भारी तादाद मे पैलेट्स के बॉक्स और ड्रम बरामद किया। जिसके बाद इस फैक्ट्री को सील कर दिया गया। फैक्ट्री में तैयार माल को जब्त कर गंगनहर कोतवाली ले जाया गया है। साथ ही कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दवाओं का इस्तेमाल मरीजों के इलाज के लिए होता है। लेकिन, अगर यही दवाएं नकली हों और इस तरह की फैक्ट्री में अवैध रूप से तैयार की गई हों तो मरीज को और ज्यादा बीमार कर सकती हैं। इस फैक्ट्री में बिना लाइसेंस के ही धड़ल्ले से अवैध दवाएं बनाई जा रही थी। जैसे ही ड्रग विभाग के अफसरों को इसकी सूचना मिली उन्होंने छापेमारी की इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। अफसरों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।