लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के गृह सचिव को बदल दिया है। अब आईएएस अधिकारी दिलीप जावलकर उत्तराखंड के नए गृह सचिव होंगे। चुनाव आयोग ने तीन नामों के पैनल में से जावलकर का नाम फाइनल किया। अभी जावलकर सचिव वित्त का काम देख रहे हैं। वहीं, शैलेश बगोली से गृह सचिव का प्रभार ले लिया गया है।
बता दें कि आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली सचिव गृह के साथ ही कारागार औऱ सीएम के सचिव की भी जिम्मेदारी देख रहे थे। चुनाव के दौरान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था ठीक रखने को लेकर चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया है। क्योंकि चुनाव में गृह विभाग की जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। यह भी कहा जा रहा है कि शैलेश बगोली सीएम पुष्कर सिंह धामी के भी सचिव हैं। ऐसे में सीएम का सचिव या प्रमुख सचिव चुनाव के दौरान ऐसे पद पर नहीं रह सकता, जिससे चुनाव प्रक्रिया बाधित हो।