Char Dham Yatra: उत्तराखंड की विश्व विख्यात चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई से होने जा रही है। इसे लेकर पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। अब तक की अगर बात करें तो पंजीकरण का आंकड़ा 15 लाख पहुंच चुका है, जिससे यह तो साफ है कि इस साल की यात्रा पिछले वर्षों की तुलना में रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। हालांकि, यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने फर्जी कम्पनियों से बचने की हिदायत दी है।
ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचें
अजय सिंह ने बताया कि अक्सर लोग चारधाम यात्रा के पैकेज बुक करवाते हुए साइबर ठगों द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो जाते हैं। इससे बचने के लिए पंजीकृत वेबसाइट के जरिये ही अपनी बुकिंग करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि यात्रियों को अपने साथ ठगी होने का जरा सा भी शक होता है तो नजदीकी पुलिस थाने में जल्द से जल्द शिकायत करवाएं।
अबतक 15 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
मिली जानकारी के मुताबिक, चारधाम यात्रा के लिए अबतक 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस बार यात्रा अपने पिछले साल के 56 लाख 31 हजार श्रद्धालुओं की आमद के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हुई थी। अबतक गंगोत्री के लिए 2 लाख 77 हजार 901, यमुनोत्री के लिए 2 लाख 53 हजार 883, केदारनाथ के लिए 5 लाख 21 हजार 52 और बदरीनाथ के लिए 4 लाख 36 हजार 688 भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, हेमकुंड साहिब के लिए 23 हजार 469 भक्तों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
श्रीनगर के लिए तेल कलश यात्रा ने किया प्रस्थान
बता दें कि श्री बदरीविशाल गाडू घड़ा (तेल कलश) यात्रा आज 10 बजे द्वितीय पड़ाव श्रीनगर के लिए प्रस्थान किया। बीते गुरुवार को ऋषिकेश में श्रद्धालुओं ने गाडू घड़ा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गाडू घड़ा यात्रा राजमहल नरेंद्र नगर से गुरुवार को देर रात मंदिर समिति के रेलवे रोड स्थित चेला चेतराम धर्मशाला पहुंची। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। इसलिए 11 मई शाम तक डिम्मर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर पड़ाव से होकर तेल कलश श्री बद्रीनाथ धाम पहुंच जाएगा।