हिमाचल प्रदेश सरकार में चल रही सियासी उठापटक की तपिश उत्तराखंड तक पहुंच गई है। जिन 6 कांग्रेसी विधायकों और 3 निर्दलीय विधायकों को हिमाचल सरकार ने निष्कासित किया है, वह इस वक्त टिहरी जनपद के सिंगटाली क्षेत्र के होटल ताज़ में ठहरे हुए हैं। इनके साथ भाजपा के दो अन्य विधायक भी मौजूद हैं। यह सभी शुक्रवार को स्पेशल चार्टर विमान से जौलीग्रांट एयर पोर्ट पहुंचे थे, जहां से इन्हें सीधे होटल ताज़ लाया गया।
सूत्रों की मानें तो यह सभी विधायक अगले दो दिन यहीं रहेंगे, क्योंकि इंतजार है 11 मार्च का। बता दें कि 11 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है। इसमें इन सभी निष्कासित विधायकों की किस्मत का फैसला होगा। इन सभी विधायकों को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधायकों में राजिंदर राणा, सुधीर शर्मा, इंद्र दत्त लखनपाल, रवि ठाकुर, देवेंद्र कुमार भुट्टो और चैतन्य शर्मा शामिल हैं। इसके अलावा निर्दलीय विधायक कृष्ण लाल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा भी इनके साथ ही मौजूद हैं। आलम यह है कि होटल के सुरक्षाकर्मियों को मीडिया पर प्रतिबंध रखने की हिदायत भी दी गई है।
ऑपरेशन लोटस की तैयारी: हिमाचल प्रदेश की राजनीति में तूफान खड़ा करने वाले कांग्रेस के अयोग्य घोषित विधायक उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंच गए हैं। इस सम्बन्ध में श्रेष्ठ उत्तराखंड की टीम से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बातचीत की उन्होंने कहा कि बीजेपी पाप कर करी है और जनता सब देख रही है। गौरतलब है कि बीते दिनों हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी के पक्ष में वोट किया था. इसके बाद स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इन सभी विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी थी।