Kedarnath Yatra 2024: चारधाम की यात्रा का श्रद्धालुओं को बेसब्री से इंतजार है। केदारनाथ के कपाट 10 मई से खुलने वाले हैं। तैयारियां भी लगभग पूरी हो गई हैं। देशभर से बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगेत्री, यमुनोत्री के दर्शन करने के लिए आते हैं। लेकिन, यात्रा शुरू होने से पहले ही श्रद्धालुओं को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। केदारनाथ धाम हेली सेवा का किराया बढ़ा दिया गया है। इस साल यात्रियों को केदारनाथ हेली सेवा के लिये पांच फीसदी ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। अगर आप भी हवाई मार्ग से चारधाम यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं तो अपना बजट बढ़ा लीजिए। क्योंकि, ये सफर इस बार महंगा होने जा रहा है
10 मई से शुरू होगी हेली सेवा
जैसे ही 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। उसी दिन से फाटा, सिरसी और गुप्ताकाशी से तीर्थ यात्रियों के लिए हेली सेवा का संचालन शुरू होगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने केदारनाथ हेली सेवा के लिए एविएशन कंपनियों के साथ 3 साल का समझौता किया है। इस समझौते के मुताबिक, हेली कंपनियां इस बार किराए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर रही हैं।
पिछले साल केदारनाथ यात्रा में करीब 1.50 लाख तीर्थयात्रियों ने हेलीकॉप्टर से यात्रा की थी। पिछले साल की तरह इस साल भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों को ऑनलाइन रजिशट्रेशन करना जरूरी होगा। टिकट बुकिंग IRCTC के माध्यम से ही की जाएगी। पिछले साल सिरसी से केदारनाथ के लिए 2749 रुपये, फाटा से केदारनाथ के लिए 2750 रुपये, गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए 3870 रुपए प्रति व्यक्ति हेलीकॉप्टर का किराया था। जबकि, इस साल इस किराये में पांच फीसदी का इजाफा किया गया है।
अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू होगी बुकिंग
पिछले साल के मुकाबले इस साल आपको सिरसी से केदारनाथ के लिए 409 रुपये और फाटा से 390 रुपए ज्यादा कियारा देना होगा। वहीं गुप्तकाशी से किराये में पांच रुपए की मामूली राहत दी जाएगी। बता दें कि अप्रैल के पहले सप्ताह से हेली सेवा की बुकिंग प्रारंभ होगी। बुकिंग से पहले यात्रियों को रजिशट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।
बता दें कि पिछली बार से केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेश जरूरी कर दिया गया है। इसके साथ ही हेली सेवा के लिए भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप हेली सेवा का ऑनलाइन टिकट बुकिंग नहीं कर पाएंगे। एक व्यक्ति अपनी आईडी से ज्यादा से ज्यादा 6 सीट ही बुक कर सकता है।
पिछले साल की यात्रा में पवन हंस, कैट्रल एविएशन, हिमालयन हेली, एयरो एविएशन समेत अन्य कंपनियों से हेली सेवा का संचालन किया था। इस बार भी केदारनाथ में यही कपंनिया सेवा उपलब्ध कराएंगी। हालांकि, इसमें एक बदलाव हुआ है।
बता दें कि अक्षय तृतीया के मौके पर सबसे पहले गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। इसके बाद यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाएंगे। बदरी-केदार मंदिर समिति भी यात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर जमी बर्फ हटाने का काम भी तेजी से किया जा रहा है।