Haridwar News: हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायियों ने अनोखा प्रदर्शन कर अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य किया है। वे आज संयुक्त मोर्चा पर्यटन उद्योग के बैनर तले बैंड बाजे के साथ जिला पर्यटन अधिकारी के ऑफिस में पहुंचे और अपनी मांगों को रखा। इस दौरान ट्रैवल व्यवसायियों ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर सरकार द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है, जोकि सही भी है, लेकिन इसके साथ ही उन्हें हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैन्युअल रजिस्ट्रेशन की भी शुरुआत करनी चाहिए, जिससे हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आ रहीं थीं काफी दिक्कतें
ट्रैवल व्यापारियों ने कहा कि पिछली यात्रा के दौरान भी देखा गया था कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में काफी दिक्कतें आ रहीं थीं। इसके बाद पिछले साल मैन्युअल रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गई, लेकिन इस बार फिर मैन्युअल रजिस्ट्रेशन को बंद कर दिया गया है। इसका चारधाम यात्रा पर काफी असर देखने को मिलेगा, क्योंकि हर कोई यात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता है।
हरिद्वार से रोजाना हों 5000 मैन्युअल रजिस्ट्रेशन
ट्रैवल व्यापारियों ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि हरिद्वार से रोजाना 5000 मैन्युअल रजिस्ट्रेशन किए जाएं। इसके साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को भी रखा जाए। उन्होंने यह भी मांग की, कि जो अगस्त मुनि से शटल व्यवस्था की इस बार यात्रा में शुरुआत की गई है, उसकी तैयारी को पहले पूरी तरह जांचा और परखा जाए, उसके बाद ही इसकी शुरुआत की जाए। अन्यथा, हरिद्वार चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि पूरे साल में सिर्फ 6 महीने ही चारधाम यात्रा चलती है, जिसकी तैयारी को पहले परखा जाना चाहिए। उसी के बाद किसी नई चीज की शुरुआत करनी चाहिए।