Mahila Base Hospital Simli: चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को महिला बेस अस्पताल सिमली का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सिमली अस्पताल में बेसिक स्वास्थ्य सुविधाओं को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
डीएम के निरीक्षण के दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल और थराली विधायक भूपाल राम टम्टा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने महिला बेस अस्पताल सिमली की विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया। साथ ही जनहित में समस्याओं का त्वरित समाधान करने की बात कही।
डीएम संदीप तिवारी ने महिला बेस अस्पताल सिमली में स्टाफ की जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल में सृजित पद, सृजित पदों के सापेक्ष चिकित्सकों की तैनाती और रिक्त पदों का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में लेडी मेडिकल ऑफिसर की तैनाती के साथ रोटेशन के आधार पर गायनोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट और लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था करने को कहा।
डीएम ने सीएसआर मद में स्वास्थ्य विभाग को मिलने वाली ब्लड टेस्टिंग मशीन को सिमली बेस अस्पताल में स्थापित करने के निर्देश दिए। अस्पताल में कैंटीन न होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने कैंटीन संचालन के लिए शीघ्र टेंडर करने या महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कैंटीन का संचालन कराने को कहा।
अस्पताल की सुरक्षा और सफाई की समस्या पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को पीआरडी से सुरक्षा कार्मिक की तैनाती के लिए शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराने और सफाई व्यवस्था के लिए स्वच्छक तैनात करने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में प्रकाश व्यवस्था न होने की समस्या पर कार्यदायी संस्था को हिदायत दी कि भवन हैंडओवर होने तक परिसर में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने उरेडा से भी अस्पताल परिसर में कुछ लाइट लगाने को कहा। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिकित्सा प्रबंधन समिति के बजट से अस्पताल तक पहुंच मार्ग का सुधारीकरण, साफ-सफाई, झाड़ी कटान और प्रवेश मार्ग पर सूचना बोर्ड स्थापित करें। सिमली अस्पताल में तैनात चिकित्सा स्टाफ को सिमली में ही आवास आवंटित करें।
उन्होंने कहा कि जिले स्तर की बेसिक समस्याओं का तत्काल संज्ञान लेकर समाधान किया जाए। हिदायत दी कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। इस दौरान जिलाधिकारी ने महिला बेस अस्पताल में भर्ती मरीजों के बारे में भी जानकारी ली।
यह भी पढ़ें : अंकिता भंडारी हत्याकांड पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने विपक्ष पर किया हमला
जन प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों ने महिला बेस अस्पताल सिमली में महिला रोग विशेषज्ञ, पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी, ऑपरेशन थियेटर का संचालन सहित मार्ग सुधारीकरण, साफ-सफाई, लाइट एवं सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को प्रमुखता से जिलाधिकारी के समक्ष रखा।
यह भी पढ़ें : नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, You Tube से देखकर ली नोट छापने की ट्रेनिंग