हल्द्वानी हिंसा में शामिल आरोपी अयाज अहमद के घर आज पुलिस ने छापेमारी की। तीन घंटे तक चली छापेमारी के बाद पुलिस ने आरोपी की संपत्ति जब्त कर ली। इससे पहले पुलिस हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत पांच आरोपियों के घरों में छापेमारी कर उनकी सारी संपत्ति जब्त कर चुकी है। आरोपी अयाज अहमद के बारे में बताया जा रहा है कि वो कॉलेज छात्र की राजनीति में शामिल रह चुका है। हालांकि, इस बारे में पुलिस ने अभी ज्यादा जानकारी मीडिया के साथ सांझा नहीं की है।
बीते शनिवार को करीब तीन बजे कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, काठगोदाम थानाध्यक्ष विमल मिश्रा, खनस्यूं थानाध्यक्ष भुवन राणा एवं मालधनचौड़ चौकी के इंचार्ज आसिफ खान पुलिस टीम के साथ फरार आरोपी अयाज अहमद के घर पहुंचे और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की।
बता दें कि कोर्ट द्वारा हिंसा में शामिल सभी नौ आरोपियों के खिलाफ संपत्ति जब्त करने के आदेश के बाद, पुलिस ने शनिवार को शकील अंसारी, मोकिन सैफी और जियाउल रहमान को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके कारण तीनों आरोपियों के घरों पर पुलिस ने छापेमारी नहीं की। तो वहीं पुलिस ने शनिवार को अब्दुल मलिक, अब्दुल मोईद, वसीम उर्फ हप्पा, रईस उर्फ दत्तू और तस्लीम के घरो पर छापेमारी कर सारी संपत्ति जब्त की थी।