हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में 8 फरवरी को हुई हिंसा के बाद गिरफ्तार हो चुके मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के बेटे अब्दुल मोईद को भी आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हल्द्वानी पुलिस ने अब्दुल मोईद को दिल्ली एनसीआर से गिरफ्तार किया है।
हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी के बाद उसके फरार चल रहे बेटे अब्दुल मोईद को पिछले दो सप्ताह से अलग अलग राज्यों में ढूंढ रही पुलिस को आखिरकार कामयाबी मिल ही गई। अब्दुल मोईद की तलाश में पुलिस गुजरात, दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जगहों पर लगातार दबिश दे रही थी। लेकिन अब्दुल मोईद दिल्ली में पुलिस के हत्थे चढ़ा।
पुलिस के मुताबिक बनभूलपुरा हिंसा मामले में वांटेड सभी नौ आरोपियों के साथ इस मामले में कुल 84 लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस के मुताबिक इस मामले में फोटो और वीडियो के आधार पर कुछ और लोगों को पहचान की गई है। इन आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। हिंसा के मास्टर माइंट अब्दुल मलिक से पूछताछ मे पुलिस को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। अब्दुल मोईद को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ईनाम देने की भी घोषणा की गई है।