चमोली जिले में हेमकुंड यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने गई गुरुद्वारा और पुलिस की टीम हिमखंड होने के कारण घांघरिया तक नहीं पहुंच पाई। मार्ग पर भारी हिमखंड होने, चार फीट से अधिक बर्फ जमा होने और रास्ता क्षतिग्रस्त होने से टीम को घांघरिया से करीब तीन किमी पहले से ही लौटना पड़ा।
हेमकुंड साहिब के कपाट इस साल 25 मई को खोले जाएंगे। इसे देखते हुए गुरुद्वारा और गोविंदघाट पुलिस का एक दल हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने गया था। लेकिन, रास्ते में बर्फ और हिमखंड होने से दल को आधे रास्ते से ही लौटना पड़ा।
गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि फरवरी और मार्च में अधिक बर्फबारी होने से हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग बर्फ से ढका हुआ है। भ्यूंडार गांव से पहले दो जगह पर और भ्यूंडार पुल के पास एक जगह पर बड़े-बड़े हिमखंड हैं। भ्यूंडार पुल से करीब 200 मीटर आगे हिमखंड पड़ा है, जिससे करीब तीन सौ मीटर रास्ता भी क्षतिग्रस्त है।
भ्यूंडार गांव से करीब दो किमी आगे राम ढुंगी तक चार फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है। साथ ही जगह-जगह पर हिमखंड हैं। आगे और भी अधिक बर्फ पड़ी है, जिससे आगे जाना संभव नहीं था। इसलिए, टीम को आधे रास्ते से ही लौटना पड़ा।