Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले में जंगल में आग लगाकर उसे सोशल मीडिया पर डालना तीन युवकों को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो में एक युवक कह रहा है- हमारा काम है आग लगाना और आग से खेलना। हम आग से खेलते रहते हैं। हमें पहाड़ को जलाकर भस्म करना है। आग से खेलने वालों से कभी टक्कर नहीं लिया जाता।
पुलिस ने वीडियो का लिया संज्ञान
चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वनाग्नि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनाई वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन युवाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वीडियो की जांच की तो यह वीडियो पांडवाखाल, गैरसैंण, चमोली का होना पाया गया है।
पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर गैरसैंण पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर बिहार निवासी बृजेश कुमार, सलमान और शुखलाल को गिरफ्तार कर भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 के तहत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए बनाई वीडियो
तीनों युवकों को थाना गैरसैंण लाया गया है। पूछताछ में युवकों ने बताया कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए उन्होंने यह वीडियो अपलोड किया था। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने वनों को आग से बचाने की अपील की है।
पौड़ी में आग में झुलसने से महिला की मौत
बता दें कि जंगल में लगी आग अब डराने लगी है। रविवार को अल्मोड़ा में जंगल की आग का कहर दूनागिरी मंदिर तक जा पहुंचा। मंदिर में आग लग गई। इससे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। वे जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वहीं, पौड़ी के थापली गांव में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के खेतों तक आग आ पहुंची, जिसे बुझाने के दौरान महिला आग की चपेट में आ गई। इससे वह बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। यहां महिला ने दम तोड़ दिया।