Sahastratal Track Accident: उत्तरकाशी में हुए सहस्त्रताल ट्रैक हादसे में हिमालयन व्यू ट्रैकिंग एजेंसी के मालिक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी एजेंसी के माध्यम से कर्नाटक का 22 सदस्यीय दल सिल्ला-कुश कल्याण-सहस्त्रताल ट्रैक पर गया था, जहां ठंड लगने से दल में शामिल नौ ट्रैकरों की मौत हो गई थी।
कंपनी की लापरवाही आई सामने (Sahastratal Track Accident)
वरिष्ठ उप निरीक्षक मनेरी कोतवाली प्रमोद उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैकिंग दल में 70 वर्ष से अधिक उम्र के ट्रैकर्स शामिल थे। जिनका मेडिकल नहीं कराया गया था। बुजुर्ग व्यक्तियों से कुश कल्याण जैसे ऊंचाई वाले स्थान पर आवागमन कराना उचित नहीं था। वरिष्ठ उप निरीक्षक मनेरी कोतवाली प्रमोद उनियाल ने कहा कि कंपनी की लापरवाही के चलते इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि ट्रैकिंग एजेंसी के मालिक रघुवीर सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
नौं सदस्यों की हुई थी मौत (Sahastratal Track Accident)
आपको बता दें, सहस्त्रताल पर गया 22 सदस्यीय ट्रैकिंग दल मौसम खराब होने के कारण रास्ता भटक गया था, जिससे ट्रैकिंग दल के 9 सदस्यों की ठंड से मौत हो गई और बाकी के सदस्यों को रेस्क्यू अभियान के तहत बचाया गया था। उत्तरकाशी-टिहरी जनपद की सीमा पर करीब 14500 फीट की ऊंचाई पर सहस्त्रताल ट्रैक स्थित है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया था।