Electricity Rates Increased In Uttarakhand: उत्तराखंड के लोगों को बड़ा झटका लगा है। राज्य में बिजली की दरों में करीब सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि, 4.5 लाख बीपीएल उपभोक्ताओं, स्नो बाउंड उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है। नियामक आयोग ने नई दरें जारी की है।
क्या है नई दरें?
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएल प्रसाद ने बताया कि नियामक आयोग द्वारा जारी नई दरों के मुताबिक घरेलू उपभोक्ताओं से 100 यूनिट तक बिजली खपत पर 25 पैसे, 101 से 200 यूनिट तक 30 पैसे और 201 से 400 यूनिट तक 40 पैसे प्रति यूनिट शुल्क लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सोलर वाटर हीट में 75 रुपये प्रति 50 लीटर छूट रहेगी।
बिजली के दरों में 8 से 11 प्रतिशत तक का इजाफा होने की थी संभावना
बता दें कि बिजली के दरों में 8 से 11 प्रतिशत तक का इजाफा होने की संभावना जताई जा रही थी। यूपीसीएल ने बिजली के दामों में 8 से 11 प्रतिशत बढोतरी करने की मांग की थी। हालांकि, नियामक आयोग ने कहा था कि वह उपभोक्ताओं की जरूरत के हिसाब से फैसला लेगा।
पिछले साल टैरिफ में 9.64 फीसदी का हुआ था इजाफा
इससे पहले, विद्युत नियामक आयोग ने एक साल पहले 2023 में टैरिफ में 9.64 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। हालांकि, डोमेस्टिक और कमर्शियल श्रेणियों के उपभोक्ताओं से लिए जाने वाले फिक्स चार्ज में कोई इजाफा नहीं किया गया था। पिछले साल बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 10 पैसा प्रति यूनिट का इजाफा किया गया था।
उत्तराखंड में 19 अप्रैल को डाले गए थे वोट
बता दें कि बिजली के दरों में यह इजाफा लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद किया गया है। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले गए थे। राज्य में लोकसभा की कुल 5 सीटें हैं। इनके नाम हैं- टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा और नैनीताल-उधम सिंह नगर।