लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए निर्वाचन विभाग ने कमर कस ली है। चुनाव को लेकर बाकायदा मीडिया प्रमाणन एवम अनुश्रवण समिति सेंटर की स्थापना की गई है। यहां से चुनाव के दौरान मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबरों पर नजर रखी जाएगी। नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होना है।
प्रबंधन एवं अनुश्रवण समिति के मीडिया प्रभारी आरडी पालीवाल ने बताया कि 20 मार्च से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया की भूमिका पर नजर रखने के लिए निर्वाचन विभाग ने कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया प्रसारण और अनुश्रवण समिति का एक सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में 12 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यह कर्मचारी सेंटर में टीवी के माध्यम से न्यूज चैनलों पर चलने वाली चुनावी खबरों पर निगाह रखेंगे। इसके अलावा इस बार सोशल मीडिया को भी आदर्श आचार संहिता के दायरे में लाया गया है। इस सेंटर से राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के सोशल मीडिया प्रचार पर भी निगाह रखी जाएगी!