Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली आबकारी नीति के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की 21 मार्च की रात तक काफी कठिन गुजरी। उन्हें मार्च की शाम प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था। यहां ईडी के लॉकअप में ही केजरीवाल को रात बितानी पड़ी।
रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल को घर से ही कंबल और दवाइयां दी गई थी। उन्हें ठीक से नींद भी नहीं आई। केजरीवाल को पीएमएलए नियम के तहत गिरफ्तार किया गया है और उन्हें आज पीएमएलए कोर्ट में ही पेश किया जाएगा। हालांकि केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में इस गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है जिसकी आज सुनवाई हो सकती है।
केजरीवाल ने अभी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है और वह ऐसे पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं जिनको इस पद पर रहते हुए गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आईटीओ पर काफी सिक्योरिटी तैनात है और वहां पर बैरिकेडिंग भी कर दी गई है। सुबह के समय ईडी ऑफिस में अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टरों की एक टीम भी आई है।
केजरीवाल की गिरफ्तार ऐसे समय हुई है जब दिल्ली हाई कोर्ट ने उनको गिरफ्तारी से अंतरिम राहत देने से मना कर दिया था। फिलहाल आदमी आदमी पार्टी ने इस गिरफ्तारी के विरोध में देश व्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है।