उत्तराखंड बजट सत्र का आज चौथा दिन है। विधानसभा में लंच के बाद बजट पर चर्चा शुरु हो चुकी है। मंगलवार को विधानसभा में पांच बिल पेश किए गए थे जिसमें चार बिल को बिना किसी चर्चा के विधानसभा में पास कर दिया। अब चौथे दिन विधानसभा में बजट पर चर्चा हो रही है। बजट सत्र में नियम 58 के तहत आरक्षण पर भी चर्चा की गई। इस चर्चा पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि धामी सरकार सीधे तौर पर आरक्षण खत्म करना चाहती है।
उत्तराखंड बजट सत्र में मंगलवार को पेश हुए पांच बिलों में से चार बिलों को बुधवार रात तक सदन में चली कार्यवाही के दौरान बिना किसी चर्चा के पास कर दिया गया। ये चार बिल उत्तराखंड निजी विश्वविद्यालय (संशोधन) बिल, उत्तराखंड बाढ़ मैदान परिक्षेत्रण (संशोधन) बिल, कुशल खिलाड़ियों के लिए क्षैतिज आरक्षण उत्तराखंड लोक सेवा बिल और उत्तराखंड पंचायतीराज (संशोधन) बिल है।
तो वहीं संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष ने यह आरोप लगाया है कि आरक्षण सही नहीं दिया गया है। आरक्षण केवल स्वीकृत पदों के सापेक्ष पर हा है। रिक्त पदो पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। जिस भी भर्ती परिक्षा पर रिजल्ट आएगा उन्हें एक महीने के अंदर जॉइनिंग दी जाएगी। अगर किसा कारणवश कोई अभ्यार्थी जॉइन नहीं कर पाया तो उसके एप्लीकेशन को निरस्त कर दिया जाएगा और रिजल्ट के दूसरे पास अभ्यार्थी को मौका दिया जाएगा।
बजट सत्र के दौरान उठाए गए सवाल
वहीं विधानसभा में बिजली सरचार्ज पर नियम 58 के तहत चर्चा पर बसपा के विधायक मोहम्मद शहजाद ने धामी सरकार से मांग की कि बिजली सरचार्ज माफ करने की भी योजना लानी जानी चाहिए। उपभोक्ताओं को बिजली बिल में सरचार्ज ज्यादा होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को पहले से ही निजी नलकूप और छोटे घरेलू उपभोक्ताओं को रियायती दरों सरकार बिजली दे रही है। हालेंकि अभी तक उत्तराखंड बजट सत्र में सरचार्ज माफी की कोई योजना प्रस्तावित नहीं की गई है।
बजट सत्र के दौरान भाजपा के विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड के नाम होगा। हमारी सरकार ने यूसीसी बिल पारित करवा कर देश का पहला यूसीसी बिल पारित करने वाला राज्य बना है। इसके अलावा सरकार ने नकल विरोधी कई कड़े कानून बनाए है। तो वहीं विधायक बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पर्यटन की नीति बनाई गई है ताकी प्रदेश सशक्त बन सके। पौराणिक मंदिरों को चिन्हित कर उन्हें मानस खंड के रूप में चुना गया जौ हमारी हमारी पहचान और संस्कृति है।
विधायक ममता राकेश ने भगवानपुर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोलने के बारे में बात रते हुए कहा कि सरकार ने कहा था कि भगवानपुर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुलेंगे लेकिन इस दिशा में कुछ नहीं हुआ। अगर भगवानपुर क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुलता तो यूपीवासियों को भी इसका लाभ मिलता। तो वहीं वैश्विक सम्मेलन के लिए कई लोगों की दुकानें तोड़ी गई जिसका मुआवजा उन्हें अभीतक नहीं मिला है। उप नेता सदन भुवन कापड़ी ने बताया क्षेत्र की कई कंपनियां वापस चली गई हैं। सदन पर चर्चा के दौरान सत्ता और विपक्ष ने कुछ सुझाव भी रखे।
राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हुआ
बुधवार को देर रात तक चली सदन की कार्यवाही के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव किया गया। पक्ष ने राज्यपाल के अभिभाषण को राज्य के लिए विकासपरक बताया जिसको विराध विपक्ष के नेताओं द्वारा किया गया।