Dengue And Chikungunya: डेंगू और चिकनगुनिया को लेकर उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा अभी से अलर्ट मोड पर आ गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने सभी जिलों को इससे संबंधित एडवाइजरी जारी की है। यह एडवाइजरी 20 बिंदुओं पर जारी की गई है।
मानसून सीजन से पहले तैयारी करने के निर्देश
स्वास्थ्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ को मानसून सीजन से पहले उचित तैयारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिला, बेस अस्पताल, मेडिकल कॉलेजों को सभी तैयारियां समय से पहले कर लेना चाहिए। वहीं, नगर निगम और नगर पालिकाओं को साफ-सफाई के साथ लार्वा निरोधक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
मानसून सीजन में बढ़न लगते हैं डेंगू-चिकनगुनिया के मामले
बता दें कि मानसून सीजन आते ही जुलाई से नवंबर के दौरान मच्छर जनित रोग बढ़ने लगते हैं। इसलिए डेंगू और चिकनगुनिया के गंभीर मरीजों में प्लाज्मा की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने, मामलों की दैनिक रिपोर्ट देने और डेंगू व चिकनगुनिया की रोकथाम पर नियंत्रण हेतु ब्लॉक वार माइक्रो प्लान बनाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश
बता दें कि जुलाई से नवंबर माह का समय डेंगू वायरस के फैलने के लिए अनुकूल होता है। इस दौरान कूलर, फूलदान, गमले, खुली पानी की टंकी, पुराने टायर और जमा कबाड़ में पानी जमा हो जाता है, जिससे डेंगू का लार्वा पनपने लगता है। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य सचिव ने स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाकर नोडल अधिकारी नामित करने और डेंगू रोगियों की जांच के साथ प्लेटलेट्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।