उत्तराखंड़ के हल्द्वानी के बनभूलपुरा में आठ फरवरी को हुई हिंसा को नौं दिन हो गए है। हिंसा में शामिल कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है। हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं, हालात को देखते हुए प्रशासन ने करीब नौ दिन बाद बनभूलपुरा इलाकों में लगे कर्फ्यू में ढिल दी है। कर्फ्यू वाले इलाकों में अब दो घंटो की छूट को बढ़ाकर तीन घंटे कर दिया गया है।
नमाज पर लगी रोक
तो वहीं आज उत्तराखंड प्रशासन ने एक नया फरमान जारी किया है। उत्तराखंड प्रशासन ने मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने पर रोक लगा दी है। उत्तराखंड प्रशासन ने मुस्लिम पक्ष से कहा है कि जुमे की नमाज मस्जिदों में नहीं पढ़ी जाएगी, घरो से ही नमाज अदा करें।
इन इलाको में बढ़ी ढ़िल
लाइन नंबर, किदवई नगर, गफूर बस्ती, मलिक का बगीचा, इंदिरा नगर, शनि बाजार रोड में ढील बढ़ाई गई है। बनभूलपुरा में तीन घंटे तक जनरल स्टोर खोलने की इजाज़त दी गई है। आवश्यक सामान लेने के लिए लोग घर से बाहर निकल सकते है। सुबह 8 से 11 बजे तक आवश्यक सामानों की दुकानें खुली रहेंगी। गौजाजाली, रेलवे बाजार, FCI जैसे इलाकों में सुबह 8 से शाम 4 बजे तक की ढ़िल दी गई है।