8 फरवरी को हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद हल्द्वानी सहित बनभूलपुरा क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया था लेकिन हालात सामान्य होने के बाद प्रशासन ने कर्फ्यू हटा दिया है। हल्द्वानी से कर्फ्यू हटाने के बाद भी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्फ्यू जारी था। लेकिन अब हालात सामान्य होने पर कर्फ्यू में ढील के बाद, अब प्रशासन ने बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से भी पूरी तरह से कर्फ्यू हटा लिया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति में जिलाधिकारी वंदना सिंह की ओर से कहा गया है कि हालात सामान्य होने पर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से पूरी तरह से कर्फ्यू हटा लिया गया है। लेकिन सबसे बड़ी बात की है कि अराजक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी जिन लोगों की वीडियो फुटेज में किसी भी तरह की सम्मिलित सामने आएगी उसकी गिरफ्तारी जरूर होगी कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अभी भी पुलिस सतर्क है।
फिलहाल पैरामिलिट्री फोर्स और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे हालात और बेहतर होने पर फोर्स को धीरे-धीरे हटाया जाएगा। वहीं एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा है कि सोशल मीडिया में बेवजह कुछ लोगों द्वारा फोटो वीडियो और टिप्पणियां प्रसारित की जा रही है। जो भी व्यक्ति भ्रामक वीडियो फोटो और टिप्पणी करते हुए पाए जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी बनाई हुई है बिना तथ्य के कोई भी फोटो वीडियो को शेयर और लाइक नहीं करें।