हल्द्वानी: बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस लागातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। मंगलवार को बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। हल्द्वानी में विधायक सुमित हृदेश के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, चुनाव खत्म होते ही सरकार ने फिर से महंगाई बढ़ाना शुरू कर दिया है।
प्रदेश सरकार का फूंका पुतला (Congress Protested Against State Government)
कांग्रेसियों ने बुद्ध पार्क में प्रदेश सरकार का पुतला दहन करते हुए कहा कि चुनाव खत्म होते ही प्रदेश सरकार ने सबसे पहले बिजली के दामों में वृद्धि कर आम जनता की कमर तोड़ दी है। केंद्र और राज्य सरकार महंगाई पर कोई भी नियंत्रण नहीं कर पा रही है। अब प्रदेश सरकार ने रोजमर्रा की उपयोग में आने वाले दूध के दामों में भी वृद्धि कर दिया है। विधायक
HTJSने आरोप लगाया कि चुनाव खत्म होते ही सबसे पहले प्रदेश सरकार ने बिजली के दाम में वृद्धि किया और अब दूध के दामों में वृद्धि कर लोगों को महंगाई का तोहफा दिया है।
पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगी कांग्रेस (Congress Protested Against State Government)
विधायक ने कहा कि पिछले दिनों नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए द्वारा NEET की परीक्षा का परिणाम जारी किया गया, लेकिन उस परीक्षा में भी बड़े पैमाने पर धांधली की गई है। विधायक सुमित हृदेश ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाई गई बिजली और दूध के दाम को तुरंत वापस लिया जाए, नहीं तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी। इसके अलावा NEET के पेपर में हुई धांधली की सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए।