Raksha Bandhan: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षाबंधन के अवसर पर शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री ‘सशक्त बहना उत्सव योजना’ और ‘मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना’ के तहत आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीएम ने चार जनपदों से आए प्रतिभागियों में से 10 सहायता समूह को रिवॉल्विंग फंड के रूप में 25-25 हजार रुपये, 10 समूह को सीआईएफ के रूप में 75-75 हजार रुपये और सीसीएल के रूप 1 लाख 50 हजार रुपये की धनराशि के चेक प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आईं महिलाओं ने मुख्यमंत्री को रक्षा सूत्र बांधा और उनके दीर्घायु की कामना की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व हमें हमारे सामाजिक कर्तव्यों का भी बोध कराता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान एवं कल्याण के लिए संकल्पित है। सीएम ने कहा कि हमारा प्रयास है प्रदेश के विकास में हर कदम पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत का आरक्षण प्रदान किया जा रहा है।
सीएम धामी ने कहा कि हमने लक्ष्य लिया है कि 2025 तक अपनी डेढ़ लाख बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। यह लक्ष्य जब हमने लिया था, तब लगता था कि यह बड़ा लक्ष्य है, लेकिन आप लोगों ने अपनी मेहनत और लगन से लक्ष्य को बहुत पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष 30 नवंबर से उन्होंने सभी जिलों में बहनों के बीच जाकर ’मातृशक्ति वंदन’ के कार्यक्रम किए। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं और एक से बढ़कर एक उत्पाद हमारी बहनों द्वारा बनाए गए।
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री केदारनाथ में कहा था कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा, उसे पूरा करने में हमारी बहनें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आज हमारी बहनें अपने सपनों को साकार कर रही हैं। वे अन्य बहनों को भी रोजगार प्रदान कर उन्हें भी सशक्त बना रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है।
सीएम धामी ने कहा कि 2022 में ’मुख्यमंत्री स्वयं सहायता समूह योजना’ के अंतर्गत 84 करोड़ रुपये से अधिक का सहयोग किया गया। ब्याज प्रतिपूर्ति के रूप में करीब 25 करोड़ रुपये की छूट प्रदान की गई। 67 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह में 5 लाख से अधिक महिलाओं को जोड़ा गया। 53 हजार से अधिक समूह को रिवॉल्विंग फंड और 37 हजार से अधिक समूह को सामूहिक निवेश नीति भी दी गई। सीएम ने कहा कि महिला समूह द्वारा उत्पादों को बनाने के बाद उनकी पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए 24 ग्रोथ सेंटर की स्थापना की गई है। 13 जनपदों में नैनो पैकेजिंग यूनिट और 17 सरस सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर उत्तरा आउटलेट भी स्थापित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल जब प्रधानमंत्री देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने आए तो उन्होंने राज्य के ’हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड’ का शुभारंभ किया। आज इस ब्रांड के उत्पादों की तेजी से मांग हो रही है। जल्द ही यहां एक सीईओ की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि उत्पादों की पैकेजिंग और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
सीएम धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से जनपदों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों, कार्यशालाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता सशक्तिकरण योजना अंतर्गत 2 करोड़ 30 लाख रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान करने, क्लस्टर स्तरीय संगठन के अंतर्गत महिलाओं की व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन के लिए 15 करोड़ 40 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की गई।
सरस मेलों के लिए धनराशि देने की घोषणा की
उन्होंने कहा कि लखपति दीदी बनाए जाने के उद्देश्य से जो रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर हैं आरबीआई के माध्यम से मार्केटिंग प्रोडक्ट, डेवलपमेंट एंड क्वालिटी कंट्रोल सेंटर के लिए अल्मोड़ा के हवालबाग व पौड़ी के कोटद्वार में स्थापित प्रत्येक सेंटर के लिए 25 लाख रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की गई। डिजिटल एमआईएस के लिए प्रथम चरण में 140 मॉडल क्लस्टर के 500 ई-बुक कीपरों के लिए टैबलेट प्रदान करने को 75 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की गई। राष्ट्रीय स्तर के राज्य में आयोजित होने वाले 2 सरस मेलों के लिए मैचिंग ग्रांट में प्रति मेला 11 लाख 12 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की गई।
ग्राम्य विकास मंत्री ने सीएम धामी का जताया आभार
ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि महिला समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार मुहैया कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 24 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन त्योहार से ’मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ का प्रारम्भ किया था। उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योजना के अन्तर्गत महिलाओं द्वारा वर्तमान समय तक 95 ब्लॉकों में 1428 स्टॉल लगाकर 318.98 लाख रुपये का विपणन किया गया है।
यह भी पढ़ें : J&K Assembly Elections 2024 Date: जम्मू-कश्मीर में कब वोट डाले जाएंगे?
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रेरणा से राज्य में मई 2022 में लखपति दीदी पहल की शुरुआत की गई। इसमें 1.50 लाख दीदीयों को वर्ष 2025 तक लखपति दीदी के रूप में तैयार किया जाएगा। ग्राम्य विकास मंत्री ने कहा कि अब तक 1.05 लाख महिलाओं को इस पहल के तहत लखपति दीदी के रूप में तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों के परिणामस्वरूप राज्य में महिला सशक्तिकरण को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा रहा है।
देहरादून में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून में नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने द्वीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत वर्ष 2024 में चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। वहीं, सीएम ने बताया कि कार्यक्रम में 400 से अधिक सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का एक माह के अंदर 2900 से ज्यादा नियुक्तियां वितरित करने का लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि सभी सरकारी रिक्त पदों को पारदर्शी तरीके से जल्द से जल्द भरा जाए।
यह भी पढ़ें : त्रासदी के 15 दिन बाद पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे तीर्थ यात्री, प्रशासन का जताया आभार