हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने उत्तराखंड फॉरेस्ट ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट में वन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ विद्युत विभाग और जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ों के जंगलों में लगी आग को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों में पहाड़ों पर आग की घटनाओं में कमी आई है लेकिन अधिकारियों को निर्देशित किया कि आग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए बुझाने का हर संभव प्रयास करें, आग को बुझाने में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरतें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अच्छी बात है कि अब पहाड़ों पर आग पर धीरे-धीरे नियंत्रित हो रही है, पहाड़ों पर हुई बरसात से कई जगहों पर आग बुझी है। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग और जल संस्थान के अधिकारियों के साथ भी बैठक की। उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में लोगों को बिजली और पानी की किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसको देखते हुए सभी व्यवस्था को दुरुस्त करें।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस समय उत्तराखंड में पर्यटक सीजन के साथ-साथ चार धाम यात्रा भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में उत्तराखंड के लिए चार धाम यात्रा एक बड़ा उत्सव है और देश-विदेश से आने वाले सभी यात्रियों का स्वागत है। उन्होंने कहा कि चार धाम आने वाली यात्रियों की यात्रा मंगलमय हो और देवभूमि के सभी देव भी उनकी सभी मनोकामना पूर्ण करें और उनकी यात्राएं सफल हों।
इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मानसून सीजन भी आने वाला है। इसको देखते हुए अधिकारियों को अभी से ही तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि मानसून सीजन में किसी तरह से होने वाली आपदा से निपटा जा सके।