CM Dhami Took Feedback Regarding Heavy Rains: उत्तराखंड इन दिनों भयंकर बारिश की चपेट में है। आज भी प्रदेश के कई राज्यों में जमकर बारिश हुई। राज्य के कुछ हिस्सों से भूस्खलन की भी खबरें आ रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर रात्रि को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश के संबंध में सचिव आपदा प्रबंधन से फोन पर वार्ता कर अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों एवं राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की। सीएम ने यह जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर साझा कर दी।
सीएम ने कहा कि पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन, NDRF एवं SDRF की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। श्री केदारनाथ धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। आपदा की दृष्टि से राज्य में जो भी संवेदनशील क्षेत्र हैं, उनकी मॉनिटरिंग वह स्वयं कर रहे हैं व अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।
बेवजह न निकलें घर से बाहर (CM Dhami Took Feedback Regarding Heavy Rains)
सीएम धामी ने आगे कहा कि उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई स्थानों पर भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने प्रदेश के लोगों ने अपील करते हुए कहा कि समस्त प्रदेशवासी आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से निकलें। बिना किसी वजह के ऐसे मौसम में घर से बाहर न निकलें। नदी-नालों की तरफ जाने से बचें। प्रदेशवासियों एवं राज्य में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
भारी बारिश के बाद मसूरी-देहरादून मार्ग पर आया मलबा, रास्ता हुआ बंद