Mangalore Assembly By Election: मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर मंगलौर के लिब्बरहेड़ी में भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन किया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व रालोद नेता व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने इस विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश सहित कई अन्य राज्यों के वरिष्ठ नेता, मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा- किसानों के हितैषी हैं पीएम मोदी
राष्ट्रीय लोकदल नेता व केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि देश की खुशहाली का रास्ता किसानों के खेतों से होकर गुजरता है और आज वह अपनों के बीच आए हैं और भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना के लिए वोट की अपील करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के बड़े हितैषी हैं और किसानों को सीधा लाभ कोई दे रहा है तो वह सिर्फ नरेंद्र मोदी हैं।
जनता में दिख रहे उत्सान से आश्वस्त हूं- सीएम धामी
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी कहा कि हमारे मंगलौर प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना बहुत कर्मठ व ईमानदार हैं, इसीलिए वह आज करतार सिंह भड़ाना के लिए सभी मंगलौर विधानसभा वासियों का समर्थन और सहयोग मांगने आए हैं। उन्होंने कहा कि मंगलौर में आजतक सिर्फ उन्हीं लोगों का राज चला आ रहा है जो विकास से बहुत दूर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि करतार सिंह भड़ाना का मंगलौर से बहुत पुराना रिश्ता है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार मंगलौर की जनता सारे मिथक तोड़ने वाली है।
सीएम धामी ने कहा कि इस उपचुनाव में मंगलौर की जनता में दिख रहे उत्साह से मैं आश्वस्त हूं कि देवतुल्य जनता कांग्रेस की भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को नकारते हुए अपने एक वोट की ताकत से भाजपा की जन कल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाने जा रही है।
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, दो लोगों की मौत; तीन गंभीर रूप से घायल