Child Died Due To Drowning: ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक रिजॉर्ट में एक चार साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। बच्चा बेहोशी की हालत में रिजार्ट के स्वीमिंग पूल में मिला था। बच्चे को आनन-फानन में उपचार के लिए एम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को अभी शिकायत नहीं दी गई है। हालांकि पुलिस ने प्रकरण की जांच क लिए तहसील प्रशासन को पत्र भेजा है।
परिवार घूमने आया था ऋषिकेश
जनपद झालवाड़ राजस्थान निवासी प्रियांश अपने परिवार के साथ ऋषिकेश घूमने गए थे। ऋषिकेश में वह लक्ष्मण झूला क्षेत्र के रिजॉर्ट में अपने परिवार के साथ रुके थे। सोमवार रात को जब वह अपने रूप में जाने लगे तो उनको उनका चार साल का बेटा कहीं नजर नहीं आ रहा था। बेटे के ना मिलने पर परिवार उसको चारों तरफ ढूंढने लगे। रिजॉर्ट में काफी देर खोजने के बाद उनका बेटा अदवय बेहोशी की अवस्था में स्वीमिंग पूल में मिला। आनन-फानन में बच्चे को एम्स लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद से परिवारी जनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
किसी पक्ष ने नहीं दी कोई शिकायत
प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में रिजॉर्ट प्रबंधन की लापरवाही सामने नजर आ रही है। अभी इस मामले में किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है।