Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड में जंगलों में लगी आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया था। देर रात हुए मौसम में परिवर्तन से उत्तराखंड के कई इलाकों में काफी बारिश हुई। बारिश होने की वजह से प्रदेश में जंगल में लगी आग से भी काफी राहत मिली है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जंगलों में लगी आग को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में भाग लिया। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में जंगलों में आग लगने की कोई नई घटना नहीं हुई है।
केंद्रीय गृह सचिव की अध्यक्षता में राज्य में वनाग्नि की घटनाओं की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं में पिछले दो दिनों से लगातार कमी आ रही है। प्रदेश में वनाग्नि से 0.1 प्रतिशत वन प्रभावित हुए है। वहीं, इस संबंध में गलत आंकड़ों का दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन ने आग को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी है। सीएम भी इसको लेकर लगातार समीक्षा बैठक और मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भी रिस्पांस टाइम कम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर आग बुझाने के लिए सेना व एनडीआरएफ की मदद ली गई है।