Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा 2024 लगातार जारी है। अब तक कई श्रद्धालुओं ने सफलता पूर्वक चारधाम यात्रा पूरी कर ली है, जबकि कई श्रद्धालुओं को इस यात्रा के दौरान अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। गुरुवार को उत्तराखंड में केदारनाथ की यात्रा पर आए एक यात्री की मौत हो गई। राज्य आपदा परिचालन केंद्र के मुताबिक केदारनाथ धाम में अब तक सबसे ज्यादा 42 यात्रियों की जान गई है। वहीं, चारधाम यात्रा के दौरान अब तक कुल 86 यात्रियों की जान जा चुकी है।
अब कम संख्या में आ रहे श्रद्धालु(Chardham Yatra 2024)
Chardham Yatra 2024 जब शुरु हुआ था तब केदारनाथ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा था, भारी संख्या में तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन करने आ रहे थे। अब केदारनाथ यात्रा की रफ्तार कम होने लग गई है। अब प्रतिदिन लगभग 20000 श्रद्धालु ही पहुंच रहे हैं। जून के पहले पांच दिन बाबा केदार के दर्शन के लिए धाम में 101588 श्रद्धालु धाम पहुंचे थे, जबकि कपाट खुलने के बाद से धाम में अब तक कुल 690348 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।
सीएम धामी लगातार कर रहे समीक्षा बैठक(Chardham Yatra 2024)
मई में 22 दिन की यात्रा में रिकार्ड 588790 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि जून के पांच दिनों में 101588 श्रद्धालुओं ने धाम पहुंचकर बाबा केदार का दर्शन किया। आपको बता दें, सीएम धामी लगातार Chardham Yatra 2024 की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक कर रहे हैं और जहां कहीं भी कुछ असुविधा नजर आ रही है, उसको लेकर तुरंत व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दे रहे हैं।