Chardham Yatra 2024: चारधाम यात्रा आगामी 10 मई से शुरू होने वाली है। चार धाम यात्रा को लेकर जहां एक ओर सरकार अपनी तरफ से तैयारी करने में जुट गई है, वहीं हरिद्वार जिला प्रशासन भी चार धाम यात्रा को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। यात्रियों को यात्रा को दौरान कोई असुविधा ने हो इसको लेकर आज हरिद्वार में आपदा संबंधित तैयारियों को परखने के लिए दो स्थानों पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
यहां किया गया मॉक ड्रिल
हर की पौड़ी के निकट सीसीआर के पीछे शिव घाट पर अफरा तफरी और भगदड़ मचने के बाद कई लोगों के गंगा में डूबने की सूचना मिली थी, जिसपर वहां पर तत्काल स्थानीय पुलिस, जल पुलिस और एसडीआरएफ का बचाव दल पहुंचा और उसने तत्काल कार्रवाई करते हुए गंगा में डूब रहे सभी लोगों को बचाया और उनको मौके पर ही सीपीआर देते हुए उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया। गंगा में डूब रहे सभी लोगों को सकुशल बचाया गया है। जबकि प्रेम प्रकाश आश्रम चौक पर आग लगने की सूचना पर मॉक ड्रिल किया गया और आग में घिरे सभी लोगों को सकुशल बचाया गया है।
15 मिनट में हुई कार्रवाई
एसडीआरएफ के एडिशनल एसआई दीपक मेहता ने बताया कि सीसीआर के पीछे शिव घाट पर अफरा तफरी और भगदड़ मचने की सूचना और इसके चलते कई लोगों के गंगा में डूबने की सूचना मिली थी। जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो हमने देखा कि 7-8 लोग पानी में बह रहे हैं। इस दौरान हमारी टीम द्वारा अपनी राफ्ट और इक्विपमेंट के साथ पानी में उतरी और लोगों को हमने बचाया और एंबुलेंस से हॉस्पिटल के लिए भेजा है। हमें सूचना सीसीआर के माध्यम से मिली थी और सूचना मिलने के 15 मिनट के अंदर हम घटनास्थल पर पहुंच गए थे और 15 मिनट में हमने अपनी कार्रवाई करते हुए 5-7 मिनट में रेस्क्यू कर सभी को रिकवर कर लिया था।
यात्रा के दौरान बरसात और बाढ़ को लेकर एडिशनल एसआई दीपक ने कहा कि यह डिपेंड करता है कि हम लोकेशन से कितनी दूर है और हम किस जगह पर मौजूद हैं। मानसून में भी सूचना आती है लेकिन फिर भी एसडीआरएफ का रिस्पांस टाइम बहुत ही कम रहता है।