Char Dham Yatra 2024 Registration: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन हुआ है। पांच दिन के भीतर 10.66 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। शुक्रवार को 1.59 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सबसे ज्यादा 3.52 लाख श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण कराने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।
चारधाम यात्रा 10 मई से होगी शुरू
बता दें कि उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो रही है। उससे पहले, 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम से हुए हैं। यात्रा के लिए 15 अप्रैल को 2,01,851, 16 अप्रैल को 2,80,380 और 17 अप्रैल को 2,89,348 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।
पर्यटन विभाग ने जारी की एसओपी
चार धामा यात्रा के लिए प्रशासन ने तैयारियों को तेज कर दिया है। पर्यटन विभाग ने अन्य राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एसओपी यानी मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है। एसओपी हिंदी और अंग्रेजी समेत 11 भाषाओं में जारी किया गया है। इसके जरिए श्रद्धालुओं को चारधाम यात्रा के लिए स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इससे उन्हें यात्रा करने में आसानी होगी।
हर दो घंटे में 10 मिनट में करें आराम
दरअसल, चढ़ाई करते समय ऑक्सीजन की कमी होने लगती है और हवा के कम दबाव से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए यात्रियों को कम से कम 7 दिन यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी गई है। यात्रियों से चढ़ाई करते समय हर एक से दो घंटे पर 5 से 10 मिनट तक आराम करने की सलाह दी गई है।
यात्रियों से की गई यह खास अपील
यात्रियों से गरम कपड़े, रेनकोट, छाता, पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर को अपने साथ रखने के लिए कहा गया है। वहीं, मधुमेह, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर और अस्थमा से पीड़ित यात्रियों को अपने साथ जरूरी दवा और डॉक्टर का नंबर रखने की सलाह दी गई है।
चारधाम के कब खुलेंगे कपाट?
मिली जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को खुलेंगे। वहीं, बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खोले जाएंगे।