उत्तराखंड में बजट सत्र को लेकर आज राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक होने वाली है। इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। कैबिनेट की इस बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट के प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि बजट सत्र की शुरुआत 26 फरवरी से उत्तराखंड विधानसभा में किया जाएगा। बजट सत्र की राज्यपाल का अभिभाषण से शुरु किया जाएगा।
बैठक में वार्षिक रिपोर्ट के साथ-साथ अन्य कई रिपोर्टस पेश किए जाएंगे। बैठक में कृषि व गैर कृषि भूमि में पेड़ काटने की अनुमति पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही स्वास्थ्य, राजस्व, शिक्षा, शहरी विकास और आवास से संबंधित प्रस्तावों को भी कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा।
तो वहीं सदन में उठाए जाने वाले लोक महत्व की सूचनाएं जानने के लिए विदानसभा की ओर से सभी सभी विधायकों को पत्र जारी किया गया है। सचिवालय ने सभी विधायकों से नियम 53, 58, 299 और 300 के तहत उठाए जाने वाले मुद्दों की सूचना मांगी है। अब तक विधानसभा सचिवालय को लगभग 300 प्रश्न प्राप्त हो चुके हैं।
आम बजट सदन में कब पेश होगा, इसका निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में किया जाएगा।