उत्तराखंड विधानसभा का बजट 26 फरवरी से शुरू हो रहा है। ये बजट सत्र देहरादून में होगा। सरकार की ओर से अभी तक ये जानकारी नहीं दी गई है कि ये बजट सत्र कितने दिन तक चलेगा। बजट सत्र को लेकर प्रशासन तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पक्ष-विपक्ष के 40 से ज्यादा विधायकों ने 250 से ज्यादा सवाल भेजे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बजट सत्र कि शुरूआत राज्यपाल गुरमित सिंह के भाषण से होगी। तो वहीं सदन संचालित करने के लिए समिति की बैठक में एजेंडा तय किये जाएगे। धामी सरकार आम बजट पेश करेगी, इसका फैसला समिति की बैठक में किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शीघ्र ही सत्र की अधिसूचना जारी की जाएगी। बजट सत्र को लेकर तैयारियां पूरी हैं। शीघ्र ही सत्र के दौरान सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी।