जैसे ही लोकसभा चुनाव आते हैं, वैसे ही सभी पार्टियों में सितारों का मेला लगने लगता है। सभी पार्टियां लोगों को आकर्षित करने के लिए बड़े-बड़े स्टार को बुलाती हैं, जिससे उनके प्रचार में चार चांद लग जाएं। चुनाव के दौरान सभी पार्टियां अपने-अपने प्रचार स्टारकों की सूची जारी करती हैं। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने अपने प्रचार स्टारकों की सूची जारी की है।
बता दें, उत्तराखंड में पहले चरण में चुनाव होने जा रहा है। पहला चरण 19 अप्रैल से शुरू होगा। इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार भाजपा कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी को लेकर पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित बड़े केंद्रीय नेताओं के उत्तराखंड दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इतना ही नहीं बॉलीवुड सितारें भी इसमें नजर आएंगे। इन सितारों में अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कंगना रनौत भी शामिल हैं। श्रेष्ठ उत्तराखंड से खास बातचीत करते हुए पार्टी के प्रवास प्रभारी अनिल गोयल ने बताया कि कैसे-कैसे पार्टी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाएगी।