Uttarakhand News : उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग की घटनाएं विकराल रूप ले रही हैं। उत्तराखंड सरकार व प्रशासन पूरी तरह से आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस बीच सीएम धामी ने जंगलों में लगी आग को देखते हुए एक और बड़ा फैसला लिया है।
सीएम धामी ने उत्तराखंड में गेहूं की कटाई के बाद खेतों में बचे अवशेषों को जलाने पर रोक लगा दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में जंगलों में आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
राज्य में जंगलों में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है। सेना व एनडीआरएफ के जवान आग को बुझाने में लगे हुए हैं। कहीं-कहीं पर आग पर काबू पा लिया गया है तो कहीं आग तेजी के साथ धधक रही है।