उत्तराखंड पुलिस के प्रभारी डीजीपी अभिनव कुमार के बयानों का अब श्रीनगर गढ़वाल में विरोध शुरू हो गया है। नौबत यहां तक आ गई कि पहाड़ी पार्टी के केंद्रीय महासचिव सागर भंडारी ने अल्केश्वर घाट में जल समाधि लेने का प्रयास किया। लेकिन, इससे पहले ही भारी पुलिस बल ने सागर भंडारी को ये कदम उठाने से रोक लिया। इस दौरान पुलिस के साथ पहाड़ी पार्टी और छात्र नेताओं की जमकर तीखी नोकझोक भी हुई।
दरअसल, पहाड़ी पार्टी ने बताया कि प्रभारी डीजीपी अभिनव कुमार का इस तरह का रवैया जनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। सामाजिक कार्यकर्ताओं को तथाकथित भू संभू कहना डीजीपी की कार्यशैली को दर्शाता है, जबकि अंकिता के लिए न्याय की मांग करने में सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी अहम योगदान है। पहाड़ी पार्टी के केंद्रीय महासचिव सागर भंडारी ने कहा कि आज पुलिस बल ने उन्हें जल समाधि लेने से रोक लिया। उन्होंने कहा कि 10 दिन तक सरकार ने प्रभारी डीजीपी अभिनव कुमार को पद से नहीं हटाया तो फिर से जल समाधि लेने का प्रयास करेंगे।