Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने आज सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जेल से सीएम अरविंद केजरीवास के एक संदेश को पढ़ा। संदेश के जरिए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों मुझे कल गिरफ़्तार कर लिया था। मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर, मैं देश की सेवा करता रहूंगा। मेरी जिंदगी का पूरा समय देश के लिए समर्पित रहेगा। मेरा पूरा जीवन संघर्ष में रहा है, इसलिए ये गिरफ्तारी मुझे अचंभित नहीं करती है। हमें भारत को दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश बनाना है। भारत के अंदर और बाहर कई शक्तियां हैं, जो भारत को कमज़ोर करने में लगी हैं। हमें इन शक्तियों को एक साथ मिलकर हराना है। मैं जल्द जेल से बाहर आऊंगा और अपने सारे वादों को पूरा करूंगा’।
दिल्ली की महिलाओं के लिए संदेश में कुछ खास
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जेल से भेजे गए संदेश को आगे पढ़ते हुए कहा, ‘मैं आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील करता हूं कि मेरे जेल जाने से समाज कल्याण और जन कल्याण का काम बिलकुल नहीं रुकना चाहिए। आप के कार्यकरताओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा वालों से नफरत मत करो। वह सभी हमारे भाई-बहन हैं। मैं जेल से जल्द वापस आऊंगा’।
सुनीता केजरीवाल ने संदेश पढ़ते हुए कहा, ‘दिल्ली में महिलाएं सोच रही होंगी कि केजरीवाल सलाखों के पीछे हैं। क्या पता उन्हें 1000 रुपये मिलेंगे या नहीं। मैं उनसे वादा करता हूं कि ऐसी कोई योजना कभी खत्म नहीं होगी और ऐसी कोई जेल नहीं है, जो मुझे लंबे समय तक सलाखों के पीछे रख सके। मैं जल्द ही बाहर आऊंगा और अपना वादा निभाऊंगा’।