Arvind Kejriwal Arrest by ED:आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी पर देश के नई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। केजरीवाली की ‘आप’ लोकसभा चुनाव 2024 में ‘इंडिया’ गठबंधन का एक मुख्य घटक दल भी है। ऐसे में भाजपा की विपक्षी पार्टियों के लीडर केजरीवाल के खिलाफ लिए गए इस एक्शन पर काफी मुखर हैं।
‘इंडिया’ में ‘आप’ की सहयोगी पार्टी कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने कहा, “डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है। INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।“
अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार होने से पहले ये कहा-
“जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद
‘वो’ क्या करेंगे किसी और को क़ैद “
भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है। ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी।“
उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा गिरफ्तार करने पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “आज ED ने जो अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लिया है, उससे एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि एक लोकप्रिय और मौजूदा मुख्यमंत्री के खिलाफ जो कार्रवाई चल रही थी वो कुछ नहीं बल्कि एक राजनीतिक विशंख है। ये दिखाता है कि भाजपा खुद घबराई हुई है।
आप नेता गोपाल राय ने दिल्ली की शराब नीति से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। ‘आप’ इस दौरान बीजेपी को टारगेट करेगी।
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी का कहना है, “यह पहली बार है कि किसी मौजूदा सीएम को केंद्र सरकार ने गिरफ्तार किया है। देश के इतिहास में यह पहली बार है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद। एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी की राजनीतिक साजिश है।
अरविंद केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे पर उनकी सोच को कैसे कैद करोगे। अरविंद केजरीवाल एक व्यक्ति नहीं एक सोच है और हम अपने नेता के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। इंकलाब जिंदाबाद