अगर आप इस वर्ष चार धाम यात्रा की सोच रहे है,तो यह खबर आपके लिए है। चार धाम यात्रा में मुख्य धाम कहे जाने वाले बदरीनाथ धाम की यात्रा की शुरुआत का ऐलान कर दिया गया है। श्रद्धालु बद्रीनाथ धाम की यात्रा इस साल 12 मई से कर सकते है।
बसंत पंचमी के पावन दिन पर नरेंद्र नगर स्थित राजदरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। राजपुरोहितों ने टिहरी नरेश महाराजा मनुज्येंद्र शाह की कुंडली देखकर बताया कि बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को ब्रह्ममुहूर्त में सुबह 6 बजे खोले जाएंगे।
बता दे कि हर साल अक्षय तृतीया के मौके पर गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते है, और इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को है। इसलिए गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट भक्तो के लिए 10 मई से खुल जाएंगे। इन धामो के कपाट खुलने के बाद ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख का ऐलान किया जाता है। हांलाकि अनुमान लगाया जा रहा है कि केदारनाथ की यात्रा 14 मई शुरू होगी।